Type Here to Get Search Results !

Rajasthan Cet Cut Off 2023 12th level : सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल कट ऑफ 2023




Rajasthan Cet Cut Off 2023 12th level : सीईटी common eligibility test सीनियर सेकेंडरी लेवल कट ऑफ 2023

CET Senior Secondary 12th Level Cut off 2023 : सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल कट ऑफ 2023

Cet Cut Off 2023 12th level,common eligibility test,Rajasthan CET Senior Secondary Leval Cut Off 2023, RSMSSB CET Senior Secondary Leval Cut Off 2023,राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल कट ऑफ 2023, www.rsmssb.rajasthan.gov.in CET Senior Secondary Level Cut Off 2023, सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल कट ऑफ 2023,राजस्थान समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा 2023 कट ऑफ,सीईटी परीक्षा 2023 की कट ऑफ, Cet senior secondary level cut off 2022,cet cut off 2023 rajasthan,rajasthan cet cut off 2023,cet passing marks out of 150,rajasthan cet cut-off,rajasthan cet minimum passing marks,cet passing marks,




 

Cet Cut Off 2023 12th level समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) के संबंध में सामान्य दिशा निर्देश

समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) मात्र एक पात्रता परीक्षा है | 
समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरीस्तर) में सम्मिलित पद पर भर्ती सुसंगत सेवा नियमों के उपबंधों के अनुसार की जायेगी किसी अभ्यर्थी का समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित होने तथा स्कोर अर्जित कर लेना मात्र ही उसे नौकरी की गारंटी नहीं देगा । अभ्यर्थियों को भर्ती एजेन्सी द्वारा संचालित लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा और उसे अर्हित करना होगा और सुसंगत सेवा नियमों में अधिकथित अन्य कसौटी भी पूर्ण करनी होगी समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) में सम्मिलित सेवाओं के पदों पर भर्ती के लिये अलग से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें अभ्यर्थियों का चयन श्रेणीवार रिक्त पदों के अनुसार वरियता के आधार पर किया जायेगा। मुख्य भर्ती परीक्षा का आयोजन एवं भर्ती की कार्यवाही उस सेवा के सेवा नियमों के अनुसार की जावेगी |



CET Common Eligibility Test 12th Level Exam कब करवाई जायेगी और कितने समय के लिए होगी


समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) वर्ष में कम से कम एक बार आयोजित की जायेगी समान पात्रता परीक्षा का स्कोर परिणाम की दिनांक से एक वर्ष के लिये मान्य होगा

CET Common Eligibility Test Senior Secondary Level Exam में क्या सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा

बोर्ड द्वारा उन समस्त अभ्यर्थियों के अंक,जो समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित हुये है प्रकाशित किया जायेगा



CET Common Eligibility Test 12th Level Exam का रिजल्ट किस प्रकार तैयार होगा 

समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) में उल्लेखित अधीनस्थ और लिपिकवर्गीय सेवाओं के पदों पर सीधी भर्ती को शासित करने वाले किसी नियम में अंतर्विष्ट किसी बात के होते हुए भी कोई भी व्यक्ति समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) में उल्लिखित पदों पर चयन के लिए संचालित लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में उपस्थित होने का पात्र नहीं होगा यदि वह सीईटी में इतने न्यूनतम अंक जो भर्ती एजेंसी द्वारा अवधारित किये जायें, प्राप्त करने में असफल रहता है । न्यूनतम अंक अवधारित करते समय, भर्ती एजेंसी यह विचार करेगी कि समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) में उल्लिखित पद पर विज्ञापित रिक्तियों की कुल संख्या के पंद्रह गुना अभ्यर्थी इस प्रकार विज्ञापित रिक्तियों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे किन्तु उक्त श्रृंखला में उन समस्त अभ्यर्थी को जो वही अंक अर्जित करते है,जो भर्ती एजेंसी द्वारा किसी निम्नतर श्रृंखला के लिए नियत किये जायें, समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) में उल्लिखित पदों पर चयन के लिए संचालित लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में प्रवेश दिया जायेगा ।


परन्तु यदि भर्ती एजेंसी की यह राय हो कि समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) में उल्लिखित पद पर भर्ती के लिए संचालित लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में उपस्थित होने के साधारण मानक के आधार पर आरक्षित प्रवर्ग वाले अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध नहीं है तो भर्ती एजेंसी द्वारा ऐसे आरक्षित प्रवर्ग वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश देने के लिए शिथिल मानक लागू किया जा सकेगा ताकि उस प्रवर्ग में के अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में उपस्थित होने के लिए उपलब्ध हो इस प्रयोजन के लिए रिक्तियों की कुल अनुमानित संख्या के पंदह गुना की विचार की संख्या सीमा शिथिल मानी जायेगी । तथापि लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में उपस्थित होने के लिए, इस प्रकार अतिरिक्त रूप से अर्हित अभ्यर्थी, केवल उनके प्रवर्गों के लिए आरक्षित पदों पर चयन के लिए पात्र होंगे।

CET Senior Secondary 12th Level Cut off 2023

हमने दस हजार से ज्यादा बच्चों से पोल के माध्यम से जाना की सम्भावित कट ऑफ कितनी रह सकती है | जिसमें अधिकतर बच्चे 160 से 180 नंबर ( 80 - 90 Questions ) के मध्य हैं,इसलिए ज्यादा चिंता ना करके अपनी पढ़ाई जारी रखें क्योंकि बोर्ड भर्तियां जल्द ही करवाएगा,रिजल्ट आते ही | क्योंकि बाद में राजस्थान आचार संहिता लगेगी | इसलिए जिस भी विद्यार्थी के 140-150 ( 70-75 questions ) से ज्यादा नंबर बन रहे हैं,वह अपनी तैयारी जारी रखें | यह नंबर जनरल केटेगरी को मध्य नजर रखते हुए बताएं हैं आप अपनी कैटेगरी के अनुसार कम कर सकते हो और महिला अभ्यर्थी की मेरिट कम जाती है इसलिए वह अपने नंबर को कम देखे और तैयारी जारी रखे |
इस बार वाली VDO भर्ती व REET भर्ती की तरह न्यूनतम अंक भी घोषित किए जा सकते है,उससे उपर वाले सभी का पेपर क्लियर होगा
जिसके 50% से ज्यादा नंबर बन रहे है,वह अपनी पढ़ाई जारी रखे क्योंकि पढ़ाई के हुई वेस्ट नही जाएगी,अगर आपने कट ऑफ का सोचके पढ़ाई नहीं की और आपका पेपर क्लियर हो गया तो बाद में पढ़ने का टाइम नही मिलेगा सिर्फ अफसोस होगा
इसलिए अपनी पढ़ाई जारी रखे , पढ़ाई कभी वेस्ट नही जाती |





Cet Cut Off 2023 12th level

समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित होने के प्रयासों की संख्या के संबंध में कोई निर्बंधन नहीं होगें अभ्यर्थियों के पास समान पात्रता परीक्षा में अपना स्कोर सुधारने का अवसर होगा किसी अभ्यर्थी का समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) में सम्मिलित पदों के लिये आने वाली परीक्षा से पूर्व का सर्वोत्तम उपलब्ध स्कोर मान्य होगा |
समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) में उपस्थित होने से पूर्व अभ्यर्थी द्वारा स्वयं यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वह समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) में सम्मिलित किसी पद हेतु आयु, शैक्षणिक अर्हताओं आदि यदि कोई हो, के संबंध में शर्ते पूर्ण करता/करती है। समान पात्रता परीक्षा के लिये अनुज्ञात किया जाना अभ्यर्थी को पात्रता की उपधारणा मान्यता का पात्र नहीं बनायेगा ।


www.rsmssb.rajasthan.gov.in CET Senior Secondary Level Cut Off 2023

EXAM NAME RAJASTHAN CET 12 LEVEL EXAM 2023
BOARD NAME RSMSSB
EXAM DATE  4 & 5 & 11 FEBRUARY 2023
EXAM SHIFT TOTAL 6 SHIFT
RESULT DATE NOTIFY SOON
CUT OFF नीचे देखें 
CET SENIOR SECONDARY EXAM में कौन-कौन सी भर्तियां है ?  क्लिक करे
SYLLABUS DOWNLOAD PDF

 

How to check Rajasthan Cet Cut Off 2023 12th level

कट ऑफ यानि रिजल्ट जब भी जारी होगा अपनी वेबसाइट PadhaiLikhai.online पर तुरंत डाल दिया जाएगा
आप वेबसाइट को सेव कर लेवे 





 

RAJASTHAN CET EXAM SYLLABUS :- DOWNLOAD 

RAS MAINS SYLLABUS :- DOWNLOAD

RAS PRE SYLLABUS :- DOWNLOAD

LDC SYLLABUS :- DOWNLOAD

CET IMPORTANT TOPIC :- DOWNLOAD

  RO & EO SYLLABUS :- DOWNLOAD

★ BSTC SYLLABUS :- DOWNLOAD






★ RPSC & RSMSSB & OTHER भर्ती संबंधित न्यूज़ सबसे पहले पाएं,नोट्स डाउनलोड करें,फ्री में क्विज दें नीचे दिए गए टेलीग्राम को ज्वाइन करें :-JOIN NOW


यह वेबसाइट  PadhaiLikhai.online  सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं,जुड़े रहें 


                            धन्यवाद!